उप चुनाव के तहत वार्ड पार्षद पद के लिए आज सुबह सात बजे से होगा मतदान

नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में शनिवार को वार्ड पार्षद पद के लिए होनेवाले उपचुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

By VINAY PANDEY | June 27, 2025 7:45 PM

सुरसंड. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में शनिवार को वार्ड पार्षद पद के लिए होनेवाले उपचुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी नगर पंचायत सह एसडीओ पुपरी गौरव कुमार ने बताया कि मतदान को लेकर उनके द्वारा मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिया गया है. मतदान को ले उक्त वार्ड में अमात टोल स्थित बीन बैठका में पूर्वी व पश्चिमी भाग यानी दो मतदान केंद्र बनाया गया है. पूर्वी भाग स्थित मतदान केंद्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 730 है. जिसमें 384 पुरुष व 346 महिला मतदाता है. जबकि पश्चिमी भाग स्थित मतदान केंद्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 732 है. जिसमें 390 पुरुष व 342 महिला मतदाता है. बता दें कि उक्त दोनों मतदान केंद्रों पर कुल 1462 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. वहीं मतगणना 30 जून को पुपरी अनुमंडल कार्यालय परिसर में होगी. विदित हो कि दो से अधिक बच्चा रहने की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग द्वारा उक्त वार्ड की निर्वाचित पार्षद उषा देवी को अयोग्य ठहराते हुए बर्खास्त कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है