Sitamarhi:जदयू कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

रैली में पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन ने कोई मतदाता छूटे नहीं और फर्जी मतदाता जुड़े नहीं के नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया.

By RANJEET THAKUR | July 8, 2025 6:27 PM

शिवहर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के माली पोखरभिंडा पंचायत में मंगलवार को शिवहर जदयू परिवार द्वारा (हर घर तक जाना है मतदाता को जगाना है) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर साईकिल रैली निकाली गई.जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे ने की एवं साइकिल रैली में पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन ने कोई मतदाता छूटे नहीं और फर्जी मतदाता जुड़े नहीं के नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया.साथ ही लोगों को समय रहते वो अपना सत्यापन जरूर करवा लें और अपने आस पड़ोस के लोगों का भी सहयोग करने की अपील की है.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, पंकज कुमार सिंह, जदयू जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद खलिकुर रहमान, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महबूब आलम, दिपक कुमार, आजाद शेख, हरिहर साह, मनोज कुमार, भाग नरायण साह, अशोक सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमरेश सिंह, मनोहर दास, जगदीश मांझी, दिनेश पासवान, बिंदा प्रसाद, नीरज कुमार साह, राम लेखा साह, चुलाइ साह समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है