प्रकाशित सूची में नहीं होने वाले मतदाताओं के नाम जिला वेबसाइट पर अपलोड
डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार को समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर कहा कि ऐसे मतदाता जिसका नाम वर्ष 2025 (प्रारूप प्रकाशन के पूर्व) की मतदाता सूची में शामिल है.
शिवहर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार को समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर कहा कि ऐसे मतदाता जिसका नाम वर्ष 2025 (प्रारूप प्रकाशन के पूर्व) की मतदाता सूची में शामिल है. परंतु एक अगस्त 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप में शामिल नहीं है. वैसे सभी मतदाताओं की सूची जिला अन्तर्गत शिवहर विधानसभा एवं मतदान केन्द्रवार कारण सहित (मृत/स्थायी रूप से स्थानांतरित/अनुपस्थित/ दोहरी प्रविष्टि) शिवहर जिला की वेबसाइट https://sheohar.nic.in/ पर प्रकाशित कर दिया गया है. कहा कि 22- शिवहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 3,24,095 मतदाता के बीच 98% गणना फॉर्म वितरण किया गया है. जिसमें 93% गणना फॉर्म मतदाताओं से प्राप्त किया गया है तथा 26 हजार मतदाता एएसडी है. ऐसे सभी मतदाता, जो प्रारूप सूची में शामिल नहीं हैं. अपने ई- पिक संख्या के माध्यम से इस सूची में कारण सहित अपनी प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. असंतुष्ट व्यक्ति अपने आधार कार्ड की एक प्रति के साथ अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
