पेयजल संकट व विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

थाना क्षेत्र के बहेरा गांव स्थित गोलंबर के समीप बुधवार को पेयजल संकट से त्रस्त आक्रोशित ग्रामीणों ने पुपरी- सैदपुर मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन व नारेबाजी की.

By VINAY PANDEY | August 20, 2025 7:40 PM

नानपुर. थाना क्षेत्र के बहेरा गांव स्थित गोलंबर के समीप बुधवार को पेयजल संकट से त्रस्त आक्रोशित ग्रामीणों ने पुपरी- सैदपुर मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन व नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि सरकार प्रायोजित नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. बिजली आपूर्ति की भी समस्या बनी रहती है. बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है. सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं माने. मौजूद बुद्धिजीवियों द्वारा भी उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा था. समाचार प्रेषण तक प्रदर्शन जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है