बिजली व पानी आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र की नानपुर दक्षिणी व नानपुर उत्तरी पंचायत के लोगों ने बिजली व पानी को लेकर रविवार को पुपरी- रुन्नीसैदपुर पथ को बांस बल्ला से जाम कर धरना- प्रदर्शन करते हुए करीब चार घंटे तक बवाल काटा.

By VINAY PANDEY | August 10, 2025 7:05 PM

नानपुर. प्रखंड क्षेत्र की नानपुर दक्षिणी व नानपुर उत्तरी पंचायत के लोगों ने बिजली व पानी को लेकर रविवार को पुपरी- रुन्नीसैदपुर पथ को बांस बल्ला से जाम कर धरना- प्रदर्शन करते हुए करीब चार घंटे तक बवाल काटा. प्रदर्शनकारी बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने उन्हें समझाने-बुझाने की कोशिश की, पर वे बिजली विभाग के पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहें. कहा कि जबतक बिजली विभाग के अधिकारी नहीं आएंगे, तक तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बाद में थानाध्यक्ष द्वारा बीडीओ व सीओ को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे बीडीओ आबिद हुसैन व सीओ सुमित कुमार यादव की बात भी प्रदर्शनकारी नहीं माने. तब बिजली विभाग के जेई को फोन कर बुलाया गया. जेई गौरव कुमार उग्र प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि मौसम के अनुसार लाइन काटा जाता है. तेज हवा व बारिश में लगातार लाइन देना संभव नहीं है. विभाग के निर्देशानुसार लाइन काटा जाता है. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी जिद पर अड़े रहे. बाद में बीडीओ व सीओ की मौजूदगी में थानाध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है