खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को मिलेगी आधुनिक पॉस मशीन, 21 अगस्त को आयोजित होगा विशेष कैंप
विक्रेताओं को नोडल एजेंसी कृभको के द्वारा पॉश मशीन उपलब्ध कराने के लिए 21 अगस्त को जिला कृषि कार्यालय, मुरादपुर में विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा.
डुमरा. खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को पॉश मशीन से ही उर्वरक की बिक्री करनी हैं. इन विक्रेताओं को नोडल एजेंसी कृभको के द्वारा पॉश मशीन उपलब्ध कराने के लिए 21 अगस्त को जिला कृषि कार्यालय, मुरादपुर में विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें अकार्यरत पॉश मशीन को मरम्मति करने, मरम्मति नहीं होने वाले पॉश मशीन के बदले नयी पॉश मशीन की आपूर्ति व नयी निर्गत खुदरा लाइसेंसधारियों को पॉश मशीन की आपूर्ति की जाएगी. जिला कृषि अधिकारी शांतनु कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी करते हुए सभी कृषि समन्वयक, बीएओ व थोक उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि अपने स्तर से संबंधित खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को सूचित करना सुनिश्चित करे. उन्होंने स्पष्ट किया हैं कि विशेष कैंप में पॉश मशीन प्राप्त व मरम्मति के लिए लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड व जीएसटी प्रमाण पत्र की छाया प्रति लाना अनिवार्य है. — एल-वन वर्जन का मिलेगी पॉश मशीन खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को अब नयी तकनीक से लैस एल-वन वर्जन पॉश मशीन के माध्यम से उर्वरक की बिक्री करना हैं. बताया गया हैं कि एल-वन वर्जन पॉश मशीन डिजिटल कैश रजिस्टर है, जो उर्वरक विक्रेताओं को डेबिट, क्रेडिट, प्रीपेड कार्ड व क्यूआर स्कैनिंग के माध्यम से अपने ग्राहक से भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता है. यह मशीन उर्वरक डीबीटी प्रणाली के तहत एक महत्वपूर्ण उपकरण है. इस प्रणाली के अनुसार खुदरा विक्रेताओं के द्वारा लाभार्थियों को की गई वास्तविक बिक्री को सुव्यवस्थित व प्रबंधित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
