sitamarhi news: मिल चौक पर लगी भीषण जाम में घंटों फंसे रहे वाहन

स्थानीय मिल चौक पर रविवार की शाम लगी भीषण जाम के चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खास कर छोटी- बड़ी वाहनें घंटों जाम में फंसे रहे.

By VINAY PANDEY | April 7, 2025 10:25 PM

रीगा. स्थानीय मिल चौक पर रविवार की शाम लगी भीषण जाम के चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खास कर छोटी- बड़ी वाहनें घंटों जाम में फंसे रहे. हालांकि गत वर्ष अप्रैल महा में सीओ ममता कुमारी ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था. इस सूचना को ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रसारित भी कराया गया था, पर अतिक्रमणकारियों पर, इसका कोई असर नहीं हुआ. वहीं, नोटिस के बाद कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों का होैसला और अधिक बढ़ गया. इस बाबत सीओ ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जल्द हीं कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है