जच्चा बच्चा की मौत पर निजी अस्पताल में हंगामा

शहर के डुमरा रोड नाहर चौक स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को ऑपरेशन के दौरान जच्चा व बच्चा की मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | August 16, 2025 7:09 PM

सीतामढ़ी. शहर के डुमरा रोड नाहर चौक स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को ऑपरेशन के दौरान जच्चा व बच्चा की मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंंचकर समझा बुझाकर परिजनों को शांत किया. मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी मुकेश कुमार की पत्नी रानी कुमारी के रुप में की गयी है. प्रसव को लेकर महिला को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोप लगाया गया कि इलाज के दौरान सूई देने के बाद अचानक मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी. थोड़ी ही देर बाद दोनों की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है