sitamarhi news : युवक की मौत मामले में मामा ने दर्ज करायी प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के गंगवाराबुजुर्ग पंचायत के गंगवारा गांव निवासी स्व जयनंदन मंडल के पुत्र आकाश कुमार की हुई मौत को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के गंगवाराबुजुर्ग पंचायत के गंगवारा गांव निवासी स्व जयनंदन मंडल के पुत्र आकाश कुमार की हुई मौत को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक आकाश कुमार के मामा व डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर गांव निवासी किशोरी मंडल के पुत्र राकेश मंडल के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि विगत 30 अप्रैल की रात्रि 12 बजे उनका भांजा आकाश कुमार अपने चचेरा भाई सजीवन मंडल के पुत्र फुल मंडल के साथ बलिगढ़ से बाइक से अपने घर लौट रहा था. अचानक बलिगढ़ लचका पुल के समीप गांव के ही दो युवक जगन्नाथ राय के पुत्र मुन्ना कुमार व मनोज महतो के पुत्र अमर कुमार ने अपने हाथ में कांटी लगे बांस के बेंत से अचानक मेरे भांजा के ऊपर वार कर दिया. जिससे मेरा भांजा आकाश कुमार जख्मी हो गया तथा बाइक से वह और उसका चचेरा भाई फूल मंडल नीचे गिर पड़ा. फुल मंडल के शोर मचाने पर दोनों युवक वहां से फरार हो गये. मेरा भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के क्रम में विगत तीन मई को उसकी मृत्यु हो गयी. शव को परिजनों के द्वारा घर लाया गया जिसे स्थानीय पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने दोनों आरोपित जगन्नाथ राय के पुत्र मुन्ना कुमार एवं मनोज महतो के पुत्र अमर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
