चोरी गयी बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार
नगर के बाबा गरीबनाथ प्रांगण में आयोजित गणपति पूजा परिसर से एक व्यक्ति की चोरी गए बाइक को पुलिस ने एक घंटा के अंदर बरामद करते हुए चोरी की घटना में शामिल दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.
सुरसंड. नगर के बाबा गरीबनाथ प्रांगण में आयोजित गणपति पूजा परिसर से एक व्यक्ति की चोरी गए बाइक को पुलिस ने एक घंटा के अंदर बरामद करते हुए चोरी की घटना में शामिल दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान सुरसंड नगर पंचायत के मैदान टोल वार्ड संख्या 17 निवासी महादेव साह के पुत्र विभीषण कुमार एवं थाना क्षेत्र के विररख गांव निवासी विजय चौधरी के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि रीगा थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र सुधीर कुमार बुधवार की रात 10:30 बजे बाबा गरीबनाथ परिसर में अपनी बाइक(बीआर 30जेड 7537) खड़ी किया था. बाइक धारक के लिखित बयान पर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
