मारपीट में दो महिला जख्मी

नगर क्षेत्र के जैतपुर मुहल्ला में पूर्व विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिला जख्मी हो गयीं, जिन्हें इलाज के लिये स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया.

By VINAY PANDEY | August 25, 2025 7:24 PM

पुपरी. नगर क्षेत्र के जैतपुर मुहल्ला में पूर्व विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिला जख्मी हो गयीं, जिन्हें इलाज के लिये स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में एक-दूसरे के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जख्मी अमरनाथ प्रसाद की पत्नी के द्वारा शांतनु कुमार व रघुनाथ प्रसाद समेत छह लोगों व जख्मी मनोज कुमार की पत्नी द्वारा अमरनाथ प्रसाद, राहुल कुमार, रोहित कुमार व रामबाबू नीरव समेत नौ लोगों को आरोपित किया गया है. अंग्रेजी शराब संग तस्कर गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय मद्य निषेध थाना के अवर निरीक्षक नीरज कुमार ने अन्य पुलिस जवानों के साथ बेलोमोहन से 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तस्कर की पहचान बेलमोहन निवासी चूल्हाई महतो के पुत्र रामस्वरूप महतो के रूप में की गयी है. अनि नीरज कुमार के बयान पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है