Sitamarhi : 10.900 किलो गांजा के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार
जवानों ने शुक्रवार रात 10.900 किलो गांजा के साथ दो नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
— गश्ती के क्रम में एसएसबी इंदरवा बीओपी कैंप के जवानों ने की कार्रवाई
— नेपाल के सर्लाही जिले का रहनेवाला है गिरफ्तार दोनों तस्कर, तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त
सोनबरसा
. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन इंदरवा बीओपी कैंप के जवानों ने शुक्रवार रात 10.900 किलो गांजा के साथ दो नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के लालबंदी थाना क्षेत्र के रानीगंज वार्ड नंबर एक निवासी रामदेव सिंह के पुत्र टिक्का प्रसाद सिंह एवं सुरेश साह के पुत्र प्रमोद कुमार साह के रुप में की गयी है. कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट सुमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर सहोरवा गांव के पास पिलर संख्या 320/25 के समीप उक्त दोनों तस्कर नेपाल से बाइक(मधेश प्रदेश 03038 प 4757) से उजला रंग के मुढ़ी के बोरी लेकर प्रवेश किया. इसी बीच जवानों ने आगे से घेरकर मुढ़ी के बोरी की तलाशी ली तो बोरी के अंदर लाल रंग के प्लास्टिक से बांधा उक्त गांजा बरामद किया गया. जब्त गांजा, तस्करी में प्रयुक्त बाइक व गिरफ्तार दोनों तस्करों को थाना के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
