Sitamarhi: शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार, बैंक सुरक्षा जांच भी तेज
पुलिस ने शुक्रवार को 56 लीटर नेपाली सौंफी व देशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
सीतामढ़ी. शराबबंदी को प्रभावी बनाने के तहत कन्हौली थाना पुलिस ने शुक्रवार को 56 लीटर नेपाली सौंफी व देशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से अवैध शराब बरामद कर दोनों आरोपितों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया गया कि एसपी अमित रंजन के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बैंकिंग प्रतिष्ठानों एवं एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस की विशेष टीमों द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सभी प्रमुख बैंक शाखाओं व एटीएम के परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस टीमों ने बैंक के अंदर व बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए गश्त को और अधिक सख्त कर दिया है. ताकि आमजन सुरक्षित वातावरण में अपनी बैंकिंग गतिविधियां कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
