75 बोतल कोरेक्स सिरप के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार
जवानों ने सोमवार की रात्रि में सोनबरसा बाजार स्थित पिलर संख्या 323/12 के पास छापेमारी कर 75 बोतल कोरेक्स सिरप के साथ दो नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
सोनबरसा(सीतामढ़ी). इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन सोनबरसा बीओपी कैंप के जवानों ने सोमवार की रात्रि में सोनबरसा बाजार स्थित पिलर संख्या 323/12 के पास छापेमारी कर 75 बोतल कोरेक्स सिरप के साथ दो नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के करमहिया थाना क्षेत्र के बागमती वार्ड नंबर पांच निवासी स्व नंदलाल साह के पुत्र पवन साह एवं वार्ड नंबर दो निवासी बुद्धि लामा के पुत्र विक्रम लामा के रुप में की गयी है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी (सु.प्र.प्र.012पी 6924) कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट सुमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल सीमा में प्रवेश करने की कोशिश में थे. जांच के दौरान स्कूटी के सीट के नीचे से प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद किया गया है. जब्त नशीली दवा, स्कूटी व गिरफ्तार दोनों तस्करों को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु सोनबरसा थाने को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई टीम में एसएसबी के मुख्य आरक्षी राज कुमार यादव, आरक्षी अभिजित सिंह चौहान, रत्न दास, कुलवीर सिंह शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
