30 बोतल सौंफी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बिररख पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 30 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक समेत दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | January 9, 2026 10:22 PM

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बिररख पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 30 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक समेत दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर डुमरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार निवासी राम विनय राम के पुत्र नंद कुमार एवं मनोज राम के पुत्र रौशन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार कर्ण कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व के मामले का फरार वारंटी गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गाढा़ गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के गाढ़ा निवासी मो जाहिद के पुत्र मो इस्लाम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. बलसा गांव के पास से लावारिस बाइक बरामद चोरौत. थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को बलसा गांव के पास से लावारिस बाइक बरामद किया है. अपर थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने इसकी पुष्टि की है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक काफी देर से उसी स्थिति में पड़ी हुई थी, लेकिन आसपास कोई व्यक्ति नजर नहीं आया. बाइक की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि यह किसी दुर्घटना या अन्य घटना से जुड़ा मामला हो सकता है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है