चेक पोस्ट पर कार में सवार में दो व्यक्ति शराब के साथ गिरफ्तार

पमरा पुल पर स्थापित एसएसटी चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में दो व्यक्ति पकड़े गए है. जिनके पास से शराब की बरामदगी हुई है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:29 PM

डुमरा. पमरा पुल पर स्थापित एसएसटी चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में दो व्यक्ति पकड़े गए है. जिनके पास से शराब की बरामदगी हुई है. साथ ही एक वाहन भी पकड़ा गया है. शराब के साथ पकडे गए व्यक्ति की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के मोहम्मद फिरोज, मो फिरोज व मिंटू कुमार के रूप में की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन के लिए जिले के महत्वपूर्ण स्थलों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. छठे चरण के तहत 25 मई को शिवहर संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन होना है. इस बाबत शिवहर से सटे जिले के विभिन्न प्रखंडों में एवं अन्य क्षेत्र में सघन जांच की जा रही है. दोनों ही व्यक्तियों के पास से शराब की बोतल प्राप्त हुई. साथ ही वाहन में सीट के नीचे से भी शराब का बोतल मिला है. जबकि उनके पास से हुंडई कंपनी की गाड़ी (औरा) भी बरामद की गई है. दोनों की गिरफ्तारी कर ली गई है. साथ ही दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version