परसौनी में बाइक व साइकिल की भिड़ंत में दो घायल

थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार अंतर्गत परसौनी-शिवहर मुख्य मार्ग स्थित मस्जिद के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार युवक को ठोकर मार दिया.

By Prabhat Khabar Print | April 22, 2024 9:35 PM

परसौनी. थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार अंतर्गत परसौनी-शिवहर मुख्य मार्ग स्थित मस्जिद के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार युवक को ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार एक युवक व साइकिल सवार एक युवक घायल हो गया. घटना रविवार की रात्रि 10 बजे की बतायी गयी है. घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां साइकिल सवार युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक मो एजाज अहमद ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुज़फ्फरपुर रेफर कर दिया. वहीं, बाइक सवार एक युवक को प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस के हवाले सौंप दिया गया है. घायल साइकिल सवार युवक की पहचान परसौनी मैलवार निवासी खोना भंडारी के 28 वर्षीय पुत्र मोहन भंडारी के रूप में की गयी है. जबकि बाइक सवार घायल युवक की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के खैरहा पहाड़ी टोला निवासी जलेश्वर महतो के 18 वर्षीय पुत्र निवास कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक एक बाइक पर तीन लोग सवार थे. वे काफी गति में परसौनी के तरफ जा रहे थे. तभी परसौनी के ओर से आ रहे साइकिल के बीच टक्कर हो गयी. उक्त बाइक सवार सभी युवक रुन्नीसैदपुर बाराती जा रहे थे. बाइक सवार तीन युवक में दो युवक ठोकर मारकर बाइक छोड़कर भाग निकले. वहीं, एक युवक को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिये् ने बताया कि घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version