Sitamarhi:फर्जी रिपोर्ट अपलोड करने में दो डाटा इंट्री ऑपरेटर सेवामुक्त

सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा बिना ड्यूटी भाव्या पोर्टल पर फर्जी रिपोर्ट अपलोड करने के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए दो डाटा इंट्री ऑपरेटर को सेवामुक्त कर दिया गया है.

By RANJEET THAKUR | July 8, 2025 6:25 PM

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा बिना ड्यूटी भाव्या पोर्टल पर फर्जी रिपोर्ट अपलोड करने के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए दो डाटा इंट्री ऑपरेटर को सेवामुक्त कर दिया गया है. वहीं, चिकित्सक व अन्य के खिलाफ कार्रवाई होना बाकी है. इनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. जवाब मिलने के बाद सिविल सर्जन द्वारा कार्रवाई के बिंदु पर निर्णय लिया जायेगा. बहरहाल, विभागीय धोखाधड़ी में गाज गिरना तय माना जा रहा है. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में कार्यरत रहे दो डाटा इंट्री आपरेटर नवीन कुमार व अमन कुमार को उनकी सेवा प्रदाता उर्मिला इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड के द्वारा सेवा मुक्त कर दिया गया है. इन दोनों ऑपरेटरों पर विभागीय भाव्या पोर्टल चिकित्सकों के नाम से फर्जी डाटा अपलोड करने का आरोप है. दोनों के खिलाफ शिकायत पर उक्त कार्रवाई करते हुए सेवा प्रदाता द्वारा कहा गया है कि इनकी कार्यशैली संस्थान के नियमों के विरुद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है