sitamarhi news: गेमिंग ऐप से 56 लाख की ठगी मामले में दो गिरफ्तार

गेमिंग ऐप से 56 लाख की ठगी व धोखाधड़ी मामले में समस्तीपुर व सीतामढ़ी साइबर थाने की पुलिस ने गुरुवार को देर शाम परिहार थाने के अंदौली गांव में छापेमारी की.

By VINAY PANDEY | April 11, 2025 7:58 PM

सीतामढ़ी गेमिंग ऐप से 56 लाख की ठगी व धोखाधड़ी मामले में समस्तीपुर व सीतामढ़ी साइबर थाने की पुलिस ने गुरुवार को देर शाम परिहार थाने के अंदौली गांव में छापेमारी की. इस दौरान दो युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान गांव के अब्दुल मनान के पुत्र सितारे अहमद एवं मो जाकिर हुसैन के पुत्र आतिक हुसैन के रूप में की गयी है. दोनों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस मामले में आरोपित बबुरवन पंचायत के पंसस पति इश्तेखार उर्फ आकाश समेत चार आरोपित हैं. पंसस पति के नेपाल भागने की सूचना है. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के उपरांत समस्तीपुर साइबर थाने की पुलिस दोनों को लेकर लौट गयी. साइबर डीएसपी आलोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि 9 अप्रैल 2025 को बथनाहा थाना क्षेत्र के मनीष कुमार शुक्ला के आवेदन पर समस्तीपुर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें पीड़ित ने 56 लाख रुपये की ठगी व धोखाधड़ी की बात कही थी. समस्तीपुर साइबर थाने की पुलिस ने जब आवेदन के आधार पर जांच शुरू की, तो पता चला कि जिले के परिहार थाने के अंदौली गांव में आरोपी मौजूद है. समस्तीपुर साइबर थाना के डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने सीतामढ़ी पहुंचकर संपर्क किया. इसके आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में परिहार थाने की पुलिस टीम भी शामिल थी. बकौल डीएसपी, आरोपी के पास से बरामद मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि उसने मोबाइल में गेमिंग के साथ कई ऐप डाउनलोड हैं. इसमें कई ऐप संदिग्ध भी हैं. उनकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है