हीरो एशिया कप की ट्रॉफी गौरव यात्रा के साथ पहुंचा सीतामढ़ी
पुरुष हॉकी हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा पूरे सम्मान व भव्यता के साथ शुक्रवार को सीतामढ़ी पहुंची.
डुमरा. पुरुष हॉकी हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा पूरे सम्मान व भव्यता के साथ शुक्रवार को सीतामढ़ी पहुंची. इसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान में समारोह में डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने इस ऐतिहासिक पल का स्वागत किया. इस दौरान खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों व आम नागरिकों की भारी भीड़ ने कार्यक्रम को खेलोत्सव का रूप दे दिया. सभी को इस बात पर गर्व था कि बिहार पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. बताया गया कि ट्रॉफी गौरव यात्रा खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है. इस यात्रा के तहत राज्य के सभी 38 जिलों में ट्रॉफी का प्रदर्शन किया जा रहा है.
— खेल के नए युग में बढ़ा बिहार का कदम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
