रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन का त्रिवर्षीय महाधिवेशन संपन्न
अखिल भारतीय रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में त्रिवर्षीय महाधिवेशन का आयोजन किया गया.
सीतामढ़ी. अखिल भारतीय रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में त्रिवर्षीय महाधिवेशन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष एसएन सिंह ने की. मंच संचालन शाखा अध्यक्ष सनत कुमार ठाकुर ने किया. मंडल अध्यक्ष एसएन सिंह, एसके पांडेय, बीके सिन्हा, एसके सिन्हा व शाखा अध्यक्ष एसके ठाकुर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अतिथियों को फूलमाला व अंगवस्त्र से स्वागत किया गया. पूर्व स्टेशन अधीक्षक व भाजपा नेता शिवनाथ प्रसाद ने अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. पूर्व स्टेशन अधीक्षक व वरिष्ठ कवि बच्चा प्रसाद विह्वल ने स्वरचित स्वागत-गान के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया. महाधिवेशन में 80 वर्ष की आयु पार कर चुके सेवानिवृत्त कर्मी विभूति प्रसाद यादव, बीसी चौधरी, मुखलाल साह एवं आरबी चौधरी को मंडल व शाखा अध्यक्ष के द्वारा पुष्पमाला तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. शिवनाथ प्रसाद ने उनकों जानकी उद्व झांकी भेंट किया. शाखा सचिव सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने सचिव रिपोर्ट सदन को सुनाया. साथ ही नयी कमेटी का गठन कर मंडल अध्यक्ष ने अपनी स्वीकृति दी. महाधिवेशन में आठवां वेतन आयोग कर रूपरेखा को विस्तार से रखा गया. कहा गया कि तीन हजार चिकित्सा भत्ता सरकार के द्वारा मान लिये जाने की भी बात कही गयी. वहीं, नवनिर्मित स्टेशन बिल्डिंग में कमरा आवंटित किये जाने की मांग की गयी. अंत में पूर्व स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर रामप्रवेश सिंह, एसडी पंडित, सुनील कुमार झा, डीके झा, प्रह्लाद सिंह, भैरव प्रसाद सिंह, भिखारी ठाकुर, सुधीर सिंह, लक्ष्मण पासवान, सटहु पासवान, जगन्नाथ मंडल समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
