कार के टकराने से ट्रांसफाॅर्मर गिरा, तीन घायल

तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव स्थित स्टेट हाईवे पर शनिवार की रात एक अनियंत्रित ग्रैंड विटारा कार सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफाॅर्मर से टकरा गई.

By VINAY PANDEY | July 20, 2025 7:44 PM

तरियानी: तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव स्थित स्टेट हाईवे पर शनिवार की रात एक अनियंत्रित ग्रैंड विटारा कार सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफाॅर्मर से टकरा गई. जिससे ट्रांसफाॅर्मर कार पर गिर गया, जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली पावर हाउस को सूचना देकर बिजली बंद कराई. इसके बाद कार का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया. इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेज दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार, सभी जख्मी मुजफ्फरपुर निवासी बताए जा रहे हैं.

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता छविंदर प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटना में ट्रांसफाॅर्मर क्षतिग्रस्त हुआ है. वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी, वहीं ट्रांसफार्मर को ठीक कर जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी. तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि क्रेन की मदद से कार बीआर 06 डीजे 9223 को थाने लाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है