रातो नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण आवागमन हुआ अवरूद्ध

अधवारा समूह की रातों नदी पर अभिकर्ता द्वारा नियत समय पर पुल निर्माण नहीं करने एवं जून माह में शुरू किए गए डायवर्सन पूरा नहीं करने के कारण आवागमन बाधित हो गया है.

By VINAY PANDEY | August 11, 2025 7:26 PM

चोरौत. चोरौत- बसोतरा पीएमजीएसवाई पथ में अधवारा समूह की रातों नदी पर अभिकर्ता द्वारा नियत समय पर पुल निर्माण नहीं करने एवं जून माह में शुरू किए गए डायवर्सन पूरा नहीं करने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. कारण कि नेपाल के तराई क्षेत्र के साथ ही पिछले चार दिनों से रुक- रुक कर हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी नदियों का जलस्तर बढ़ रही है. इसके चलते पुल निर्माण स्थल पर नदी के पेटी में बनाया गये अस्थाई डायवर्सन पर पानी चढ़ने से आवागमन अवरूद्ध हो गया है. चोरौत- बसोतरा पथ के अधवारा समूह की नदी में बन रहे पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि के करीब 20 माह बाद भी निर्माण कार्य सही तरीके से शुरु नहीं किया गया है. उक्त स्थल पर पीएमजीएसवाई योजना के तहत करीब दो करोड़ 32 लाख की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, पुपरी द्वारा कराया जा रहा है, जिसका अभिकर्ता स्नेहा सिंह हैं. विभागीय निर्देश के अनुसार पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2022 के दिसंबर माह में प्रारंभ कर वर्ष 2023 के दिसंबर में पूर्ण करना था. अभिकर्ता द्वारा उक्त नदी में लोहा के बने पुल को उखाड़ दिया गया, पर काम के नाम पर पिछले वर्ष ही पश्चिम छोर पर नदी के स्तर तक पाइलिंग करके छोड़ दिया गया. वहीं डायवर्सन का निर्माण भी नीचे स्तर पर किया गया था. काफी विरोध के बाद पुराने पुल से उखाड़े गये लोहे के गाटर को रखकर डायवर्सन का निर्माण कराया गया, जिससे होकर छोटी गाड़ियों का आवागमन किसी तरह हो रहा था. वह भी नदी में अधिक पानी आते ही बंद हो जाता था. गत वर्ष कम होने के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि नहीं हुई और किसी प्रकार काम चल गया. उक्त डायवर्सन के ध्वस्त होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर विभाग द्वारा नदी में अस्थाई डायवर्सन कराया गया, पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया. विरोध करने पर विभाग द्वारा अभिकर्ता को नियमानुकूल पुल निर्माण करने को लेकर पत्र भेजा गया. इसके बाद अभिकर्ता पुल निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कर, न्यायालय के शरण में चला गया. साथ ही नदी में डायवर्सन निर्माण कराने को लेकर अस्थाई पाइलिंग कराकर उस पर पुराने पुल के लोहा का गाटर एवं चदरा रखवाकर छोड़ दिया गया. न उसपर अस्थाई जीएसबी कराया गया और न हीं एप्रोच पथ बनवाया गया. इसके चलते डायवर्सन से होकर आवागमन नहीं हो सका. यह सड़क भंटाबारी एवं परिगामा पंचायत के लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय आने के लिए जहां महत्वपूर्ण है. वहीं, पुपरी, बाजपट्टी एवं सुरसंड प्रखंड के कुछ पंचायतों के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के अन्य पंचायत के लोगों के लिए भी प्रखंड से सटे बाजपट्टी, सुरसंड व पुपरी प्रखंड क्षेत्र में जाने के लिए महत्वपूर्ण है.

— निरीक्षण के बाद शीघ्र होगी कार्रवाई

आवागमन अवरुद्ध होने की सूचना मिली है. मंगलवार को स्थल निरीक्षण के बाद शीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी.

कार्यपालक अभियंता विभास पाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है