पूजा-मटकोर संपन्न, आज होगा राम-जानकी का विवाहोत्सव
जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम एवं सीतामढ़ी शहर स्थित जानकी स्थान मंदिर समेत जिलेभर के राम-जानकी मंदिरों में विवाह पंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है.
सीतामढ़ी. जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम एवं सीतामढ़ी शहर स्थित जानकी स्थान मंदिर समेत जिलेभर के राम-जानकी मंदिरों में विवाह पंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर एक दिन पूर्व पुनौरा धाम एवं जानकी स्थान मंदिर में पूजा-मटकोर कार्यक्रम का आयोजन मिथिला परंपरा के अनुसार हुआ. संध्या को पहले स्थानीय महिलाओं एवं कलकार मंडलियों द्वारा पूजा-मटकोर की विधियां पूरी की गयी. इसके बाद हल्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन दोनों ही कार्यक्रमों में शहर व जिला समेत देश के विभिन्न राज्यों से आये साधु-संत व आम श्रद्धालु शामिल हुए. जानकी स्थान मंदिर से पूजा-मटकोर से पूर्व शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संत व आम श्रद्धालु शामिल हुए.
महंत ने सभी साधु-संतों व श्रद्धालुओं को उत्सव में आने का दिया हकार
पुनौरा धाम के मुख्य महंत कौशल किशोर दास जी महाराज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा यहां का दो मुख्य उत्सव है. एक जानकी जन्मोत्सव और दूसरा विवाह पंचमी. उन्होंने जिला समेत देश भर के साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं से इस उत्सव में आकर पुण्य का भागी बनने की अपील की.धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष होंगे मुख्य यजमान
वहीं, संत मनमोहन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सीता प्रेक्षागृह रंग-मंच पर भगवान राम व माता जानकी की झांकी सजाकर मिथिला रीति-रिवाज से पूजा-मटकोर का कार्यक्रम हुआ. वहीं, आज सीता प्रेक्षागृह में ही विवाह उत्सव मनाया जायेगा. बिहार धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो रणवीर नंदन सपत्निक विवाहोत्सव का मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे.
झांकी में शामिल किये जायेंगे राम-जानकी के विग्रह
राम-जानकी के विग्रह को मंदिर से बाहर निकाला जायेगा. ढ़ोल, शहनाई व अन्य स्थानीय पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ धूमधाम से झांकी निकाली जायेगी. झांकी सीता प्रेक्षागृह में जायेगी, जहां विवाहोत्सव संपन्न होगा.भिन्न-भिन्न जगहों से आये हैं भेंट-उपहार
संत मनमोहन कौशिक ने बताया कि इस अवसर पर देश के अलग-अलग जगहों से भगवान राम व माता जानकी के विवाह के अवसर पर सप्रेम भेंट-उपहार आये हैं. इन सभी उपहारों को लोग अपने माथे पर लेकर झांकी में चलेंगे. विवाह के बाद कलाकारों द्वारा कीर्तन-भजन व अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 26 नवंबर को रामकलेवा के साथ विवाह पंचमी का विधिवत समापन होगा.विधि-व्यवस्था को 39 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
विवाह पंचती के अवसर पर पूजा-मटकोर, हल्दी एवं विवाह उत्सव के अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों एवं देश के अलग-अलग हिस्सों से काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सदर अनुमंडल कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, पुनौरा थाना सुरक्षित के लिये उप नगर आयुक्त कुलदीप सिन्हा, पुनौरा थाना चौक के लिये जन निस्सरण अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता इंद्रजीत कुमार गुप्ता, जानकी नगर चौक के लिये कनीय अभियंता संतोष कुमार शर्मा, पुनौरा स्थित पोखर के पश्चिम के लिये कनीय अभियंता प्रदीप कुमार राय, पुनौरा पोखर से पूरब के लिये कनीय अभियंता राजीव कुमार रंजन, पुनौरा पोखर के दक्षिण के लिये जिला कृषि कार्यालय के कृषि समन्वयक उपेंद्र कुमार, पुनौरा पोखर से उत्तर कृषि समन्वयक मुकुंद कुमार, पुनौरा पुराना पर्यटन भवन पार्किंग स्थल के पास कृषि समन्वयक सुनील कुमार, पुनौरा पार्किंग स्थल पर पंचायत तिनिकी सहायक मनोज कुमार, पुनौरा धाम मुख्य द्वार पर डुमरा बीसीओ मुकेश कुमार, पुनौरा धाम मुख्य द्वार एनएन के पास कृषि समन्वयक रौशन कुमार, नारायण मैरेज हॉल के समीप, ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता रतन कुमार गुप्ता, कामिनी विवाह भवन के पास डुमरा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अमोद कुमार चौधरी, गौशाला चौक तीन मुहानी के पास कृषि समन्वयक सिद्धार्थ शंकर, सीतामढ़ी थाना सुरक्षित के पास डुमरा बीडीओ अभिषेक चंदन, जानकी स्थान मंदिर परिसर में बिहार शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता दीपक कुमार, जानकी स्थान मंदिर के उत्तरी द्वार पर कनीय अभियंता आनंद कुमार, जानकी मंदिर के पश्चिमी द्वार पर मत्स्य विकास पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन जानकी स्थान चौक पर पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता अरुण कुमार, सोनापट्टी में राजस्व अधिकारी प्रिया कुमारी, गांधी चौक पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी विकास कुमार सिंह, वीर कुंवर सिंह चौक पर शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता तपेंद्र कुमार, बासुश्री चौकपर जल निस्सरण के कनीय अभियंता राहुल रंजन, रामविलास मंदिर, गुदरी बाजार के समीप पंचायत सचिव श्रमेश भास्कर, अंबेडकर चौक पर कृषि समन्वयक अभय कुमार, मेहसौल थाना सुरक्षित के समीप राजस्व अधिकारी बालाजी प्रसाद, शांतिनगर चौक एवं आसपास के लिये डुमरा बीएओ विनयकांत पाठक, राजोपट्टी मस्जिद के समीप कृषि समन्वयक मनोरंजन प्रसाद सिंह, राजोपट्टी शिव मंदिर के समीप डुमरा के मनरेगा पीओ अजय कुमार, कारगिल चौक के समीप पंचायत तकनिकी सहायक उत्तम रजक, मेहसौल चौक के समीप उद्योग विस्तार पदाधिकारी कुमार प्रताप शौर्य, स्टेशन चौक पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के ग्रुप अनुदेशक मो रिजवानउल्लाह, रेलवे स्टेशन कैंपस में डुमरा के ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार, सुरसंड रोड टेंपो स्टैंड के समीप डुमरा मनरेगा बीएफटी नागेंद्र कुमार, बसवरिया चौक के समीप बथनाहा के बीपीआरओ रामचंद्र यादव व आजाद चौक के समीप बथनाहा बीसीओ दिनेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
