सावन मास की पहली सोमवार आज, शिवालयों में लगेंगे भक्तों के कतार

पिछले 11 जुलाई, शुक्रवार से शुरू भगवान भूत-भावन शिव महादेव को समर्पित श्रावण मास का आज पहला सोमवार है.

By VINAY PANDEY | July 13, 2025 6:46 PM

सीतामढ़ी. पिछले 11 जुलाई, शुक्रवार से शुरू भगवान भूत-भावन शिव महादेव को समर्पित श्रावण मास का आज पहला सोमवार है. वैसे तो साधक, संत, महंत समेत अलग-अलग भक्त अलग-अलग ढ़ंग से सावन के पहले दिन से ही भगवान शिव की भक्ति में जुट गये थे. सावन के पूरे महीने भर शिव की भक्ति करने वाले शिव भक्त शिवालयों में दैनिक जलाभिषेक करना पहले दिन से ही शुरू कर चुके हैं. कहीं अलग-अलग धार्मिक आयोजनों की शुरुआत पहले दिन से ही हो चुकी है, लेकिन श्रावणी सोमवार को भगवान शिव की भक्ति का खास महत्व है, इसलिए इस दिन तमाम छोटे-बड़े शिवालयों में चार बजे भोर से ही शिवालयों की घंटियां बजने लगती है और शिवलिंग का जलाभिषेक शुरू हो जाता है. तमाम शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन के लिए सुबह से शाम तक भक्तों के कतार लगे रहते हैं. वहीं, पंडित मुकेश कुमार मिश्र के अनुसार, श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को विशेषकर सभी उम्र वर्ग की सुहागन स्त्रियां एवं युवतियां भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवारी का व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान शिव और गौरी-गणेश इत्यादि देवी-देवताओं की विशेष पूजा अर्चना करत अपने मन की कामना भगवान शिव महादेव को बताती हैं और अपने एवं अपने परिवार के कल्याण की कामना करती हैं.

— शिवालयों में जलाभिषेक को उमड़ेगी भीड़

आज सभी छोटे-बड़े शिवालयों में जलाभिषेक को शिव भक्तों की उमड़ने वाली है. बागमती समेत अन्य नदियों के पवित्र घाटों से शिव भक्त जल भरेंगे और जलाभिषेक के लिए विभिन्न शिवालयों का रुख करेंगे. वहीं, सड़कों पर भगवा वस्त्र पहने कांवरियों के झुंड दिखेंगे. हर एक शिवालयों से शिव के मधुर भजन, नचारी व सावन स्पेशल गीत गूंजेंगे. हर तरफ हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण शिवमय रहने वाला है. भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए शहर से सटे व रामायण काल से जुड़े हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर समेत तमाम महादेव मंदिरों में मंदिर प्रबंधन व जिला प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग समेत सुरक्षा की अन्य व्यवस्थाएं की गयी है. जगह-जगह श्रावणी मेला भी लगेंगे. जिला पुलिस प्रशासन की ओर से तमाम आवश्यक स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के महिला एवं पुरुष जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इधर, सावन के पवित्र महीने के पावन अवसर को देखते हुए कई शिवालयों की विशेष साफ-साफ एवं सजावटें की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है