सीतामढ़ी के लिए आज ऐतिहासिक दिन, केंद्रीय गृहमंत्री व मुख्यमंत्री करेंगे मां सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास
जिला ही क्या, संपूर्ण मिथिलांचल, बिहार देश और दुनियां भर में बसने वाले सौ करोड़ से भी अधिक सनातनियों के लिये बड़ा दिन है.
सीतामढ़ी. आज शहर समेत संपूर्ण जिलेवासियों के लिये महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है. जिला ही क्या, संपूर्ण मिथिलांचल, बिहार देश और दुनियां भर में बसने वाले सौ करोड़ से भी अधिक सनातनियों के लिये बड़ा दिन है. जिलेवासियों का सदियों का इंतजार खत्म हो रहा है. आज जगज्जननी मां जानकी की प्राकट्य-स्थली, पुनौरा धाम में मां सीता के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण समेत संपूर्ण पुनौरा धाम के विश्वस्तरीय समग्र विकास कार्यों के लिये आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं सूबे के सीएम नीतीश कुमार पुनौरा धाम मंदिर के महंत कौशल किशोर दास जी महाराज के साथ मिलकर संयुक्त रूप से विधि-विधान से वेद मंत्रोच्चार के साथ भूमि-पूजन एवं शिलान्यास करेंगे. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मिथिला विश्वविद्यालय के तीन व काशी विश्वविद्याल के तीन समेत कुल छह आचार्यों द्वारा विधि-विधान से वेद मंत्रोच्चार के साथ भूमि-पूजन करवाया जायेगा. देश के विभिन्न प्रमुख मठ-मंदिरों के प्रसिद्ध एवं बड़े साधु-संत शिलान्यास स्थल पर उपस्थित रहकर भूमि-पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का साक्षी बनेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिलान्यास स्थल पर भूमि-पूजन के बाद सात-आठ मिनट साधु-संतों से संवाद करेंगे. साधु-संतों की भेंट स्वीकार करेंगे और आशिर्वाद प्राप्त करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्रद्धालु समागम पंडाल में जायेंगे, जहां उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे. श्रद्धालु समागम पंडाल में करीब 40 से 50 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गयी है. भूमि-पूजन सह शिलान्यास का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.55 से 3.15 बजे तक निर्धारित है. — तैयारियों में जुटे रहे सैकड़ों कारीगर व मजदूर पिछले करीब सप्ताह भर से पुनौरा धाम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन की ओर से लगातार तैयारियां चल रही है. इसमें सैकड़ों मजदूर दिन-रात काम में लगे थे. वहीं, पूरा प्रशासनिक अमला पुनौरा धाम में लगातार कैंप कर तमाम तैयारियां करवाने में दिन-रात जुटे हुए थे. प्रशासनिक वाहनें लगातार सड़कों पर दौर लगा रही है. गुरुवार को भी सैकड़ों कारीगर एवं मजदूर बैरिकेडिंग करने, शिलान्यास स्थल पर पंडाल निर्माण करने, श्रद्धालु समागम स्थल पर भव्य पंडाल के निर्माणकरने, जेनरेटर सेटिंग करने व अन्य तमाम प्रकार की तैयारियों में जुटे रहे. प्रशासनिक अधिकारी पल-पल नजर बनाये हुए थे. — कार्यक्रम स्थल पर डॉग स्क्वायड टीम तैनात पुनौरा धाम मंदिर परिसर समेत मंदिर परिसर के बाहर गुरुवार से ही पुलिस अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस जवान तैनात कर दिये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. पुलिस के जवान हर एक गतिविधियों पर नजर रख रही है. डॉग स्क्वॉयड की टीम पूरी तरह से स्थल पर मौजूद रहकर जांच और निगरानी कर रही है. श्रद्धालु समागम स्थल पर विशाल पंडाल निर्माण को अंतिम रूप दिया गया. — ट्रैफिक व सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी : एसपी एसपी अमित रंजन द्वारा जानकारी दी गयी है कि उनके द्वारा गुरुवार को ब्रीफिंग कर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तमाम बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. ट्रैफिक एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्था कर ली गयी है. नगर निगम द्वारा पेयजल व शौचालय का इंतजाम किया गया है. जर्मन हैंगर लगकर तैयार हो चुका है. मीडिया दीर्घा बनकर तैयार है. मंदिर को एक से बढ़कर एक आकर्षक कृतिम रोशनियों एवं फूलों से सजा दिया गया है. शिलान्यास स्थल पर पंडाल निर्माण समेत सभी प्रकार की तैयारी कर ली गयी है. तमाम आवश्यक स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर उन्हें स-समय अपने कार्य स्थल पर पहुंचकर जिम्मेदारी संभाल लेने की एसपी ने निर्देश दिया गया है. कई जिलों के पुलिस अधिकारी एवं जवानों की कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनमें चार-पांच डीआइजी स्तर के अधिकारी भी हैं. देश भर के 800 से 1000 साधु-संत बनेंगे ऐतिहासिक क्षण का साक्षी सीतामढ़ी. पुनौरा धाम के महंत कौशल किशोर दास, उनके शिष्य रामकुमार दास व महंत मनमोहन कौशिक से मिली जानकारी के अनुसार, भूमि-पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम में अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, वाराणसी व जनकपुर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों के सैकड़ों साधु-संत उपस्थित रहेंगे. इन जगहों के साधु-संतों का आगमन पिछले दो दिन से शुरू हो चुका है. दोपहर तक करीब डेढ़ सौ से अधिक साधु-संत आ चुके थे और उनके आने का सिलसिला जारी था. करीब 800 से एक हजार साधु-संत पहुंच रहे हैं. — श्रद्धालु समागम स्थल को बनाया गया है वॉटर प्रूफ कई जेसीबी व रोलर मशीनों से ईंट के टुकड़ों से समागम स्थल की फ्लोरिंग की गयी है, ताकि बारिश आने पर भी किसी को कोई परेशानी नहीं हो. महंत निवास समेत मंदिर परिसर के हर कोने को आकर्षक रूप से सजाया गया है. हैलीपैड पूरी तरह से पहले ही तैयार कर लिया गया था. — तीन दर्जन प्रचार वाहनों से जिले भर में भेजा गया है आमंत्रण जिले के गांव-गांव के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हों, इसके लिये स्थानीय एनडीए के जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की ओर से 30 से अधिक प्रचार वाहनों के माध्यम से जिले के गांव-गांव में जाकर लोगों को शिलान्यास कार्यक्रम में आने के लिये आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान लाखों लोगों के पुनौरा धाम आने की संभावना है. इसको ध्यान में रखकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. भूमि-पूजन निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिये शुरू हुआ 25 घंटे का अष्टयाम सीतामढ़ी. भूमि-पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो, इस संकल्प के साथ बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो रणवीर नंदन की ओर से गुरुवार को मंदिर परिसर में 24 घंटे का संगीतमय श्री सीताराम नाम जप अष्टयाम शुरू किया गया. अष्टयाम सुबह 10.45 बजे शुरू हुआ और शुक्रवार को 11.45 बजे संपन्न होगा. प्रो रणवीर नंदन के संकल्प और पूजन के बाद संगीतमय अष्टयाम प्रारंभ हुआ. मौके पर मंदिर के महंत कौशल किशोर दास, महंत के शिष्य राम कुमार दास, महंत मनमोहन कौशिक, संत भूषण दास व अन्य कई साधु-संत मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
