भूमि विवाद में तीन व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी किया

थाना क्षेत्र के भिसवा गांव में दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट में तीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये.

By VINAY PANDEY | August 18, 2025 7:55 PM

बेला. थाना क्षेत्र के भिसवा गांव में दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट में तीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी मझौरा गांव निवासी राम एकबाल प्रसाद साह, उनके दामाद सुरेंद्र कुमार एवं ग्रामीण रंजन कुमार को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए तीनों को सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. इस संबंध में पीड़ित राम एकबाल साह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में भिसवा गांव निवासी अशोक कुमार, मनोज कुमार, हरिओम कुमार, मुरारी कुमार, पंकज कुमार, राम छबीला साह एवं अरविंद रावत को नामजद किया है. पुलिस ने मौके से लाठी-डंडा आदि लदे दो कार एवं एक पिकअप वैन को जब्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है