26.5 लीटर बियर के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार

संध्या गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार को नवाही चांदनी चौक के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रहा 26.5 लीटर बियर के साथ दो महिला समेत तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | August 7, 2025 7:41 PM

सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार को नवाही चांदनी चौक के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रहा 26.5 लीटर बियर के साथ दो महिला समेत तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान दरभंगा जिले के लहेरियासराय थानांतर्गत लहेरियासराय वार्ड संख्या 40 निवासी नवीन वर्मा के पुत्र नितिन वर्मा, नितिन वर्मा की पत्नी राखी कुमारी व मो रुस्तम की पत्नी शबाना खातून के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पुष्टी की है. श्रीखंडी भिट्ठा में शराब के नशे में युवक गिरफ्तार सुरसंड. भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम श्रीखंडी भिट्ठा गांव से शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान श्रीखंडी भिट्ठा वार्ड संख्या 10 निवासी राजेश झा के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है