148 पुड़िया चरस के साथ किशोर समेत तीन गिरफ्तार

रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव स्थित आम के बगीचा से एक किशोर व दो युवक को चरस की पुड़िया के साथ गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | August 29, 2025 6:32 PM

सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव स्थित आम के बगीचा से एक किशोर व दो युवक को चरस की पुड़िया के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान राजीव पाठक के पुत्र अभिनव पाठक उर्फ चंदन पाठक व वीरपुर गांव निवासी दिनेश साह के पुत्र अवनीश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा ली गयी तलाशी में किशोर के पास से 48 पुड़िया जबकि अभिनव व अवनीश के पास से 50-50 पुड़िया चरस बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुअनि पंकज कुमार बीते 28 अगस्त को रात्रि गश्ती पर निकले थे. चांदपट्टी गांव स्थित बगीचा के पास पहुंचे तो गश्ती वाहन को देखते ही तीनों भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. वहां से एक अनिबंधित पल्सर बाइक व तीनों के पास से एक-एक मोबाइल भी बरामद हुआ. किशोर को जुबेनाइल कोर्ट मुजफ्फरपुर जबकि अभिनव व अवनीश को सीतामढ़ी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वाहन चेकिंग अभियान में 10 हजार का चालान काटा सुरसंड. एसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों का 10 हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है