होमगार्ड बहाली का तीसरा चरण संपन्न : 1400 में से 204 अभ्यर्थी सफल

सिमरा स्थित पुलिस लाइन में होमगार्ड बहाली के तीसरे दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. निर्धारित 1400 में से 823 अभ्यर्थियों ने इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया.

By VINAY PANDEY | June 18, 2025 7:16 PM

सीतामढ़ी. सिमरा स्थित पुलिस लाइन में होमगार्ड बहाली के तीसरे दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. निर्धारित 1400 में से 823 अभ्यर्थियों ने इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया. विभिन्न चरणों से गुजरते हुए कुल 206 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफलता प्राप्त की. दूसरे दिन की शुरुआत 1600 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें 216 अभ्यर्थी ही समय सीमा के भीतर दौड़ पूरी कर सके. इसके बाद ऊंचाई एवं सीना माप में 12 अयोग्य पाए गए. ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी चुनौतियों में 204 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, 204 अभ्यर्थियों ने होमगार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा मे बाजी मारी है. पूरी प्रक्रिया पुलिस विभाग की देखरेख में पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई. डीएसपी होमगार्ड गौतम कुमार के निर्देश पर पूरी चयन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी. साथ ही, तैनात दंडाधिकारी एवं पर्यवेक्षकों ने निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है