जहां प्रेम की पूर्णता है, वहीं परमात्मा का वास है : विज्ञान देव जी महाराज

कश्मीर से कन्याकुमारी राष्ट्रव्यापी स्वर्वेद संदेश यात्रा शुक्रवार को मां सीता की पावन जन्मभूमि पुनौरा धाम पहुंची.

By VINAY PANDEY | August 22, 2025 6:50 PM

सीतामढ़ी. कश्मीर से कन्याकुमारी राष्ट्रव्यापी स्वर्वेद संदेश यात्रा शुक्रवार को मां सीता की पावन जन्मभूमि पुनौरा धाम पहुंची, आयोजित जय स्वर्वेद कथा एवं ध्यान साधना सत्र में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज ने कहा कि जहां प्रेम की पूर्णता है, वहीं परमात्मा का वास है. जहां सत्य, श्रद्धा समर्पण व सेवा भाव है, वहीं आत्मा का कल्याण और परमात्मा का प्रकाश है. भारतीय संस्कृति अत्यंत समृद्ध है, जिसने विरासत के रूप में आध्यात्मिकता को मानव कल्याण के लिए सहज रूप में प्रदान किया है जो धर्म से लेकर मोक्ष की यात्रा कराती है. यह विश्व की आदि व विश्ववारा संस्कृति है. धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की चतुःसूत्री ही भारतीय संस्कृति का आधार है.

— जय स्वर्वेद कथा वाणी ने हृदय में जगाई नई चेतना

करीब ढाई तक संत प्रवर ने अपनी ओजस्वी वाणी में ब्रह्मविद्या विहंगम योग के सैद्धांतिक पक्ष एवं दोहों की संगीतमय प्रस्तुति से लोगों के हृदय में नई चेतना जगाई. बताया कि “समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव ” विहंगम योग संत समाज के 102 वें वार्षिकोत्सव एवं 25,000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के निमित्त संत प्रवर महाराज द्वारा 29 जून को संकल्प यात्रा का शुभारंभ कश्मीर की धरती किया गया था जो जम्मू – कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के बाद बिहार के 12 जिलों से होते हुए सीतामढ़ी पहुंची है. 25 व 26 नवंबर को विशालतम ध्यान-साधना केंद्र (मेडिटेशन सेंटर) स्वर्वेद महामंदिर, वाराणसी के परिसर में 25,000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन निर्धारित है. इस महायज्ञ में देश भर से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लोग लाभ उठा सके, इसी निमित्त यह यात्रा शुरू की गई है. मौके पर प्रो सुरेश प्रसाद सिंह, शशि कुमार झा, सूरज शेखर गुप्ता, डॉ अमरेंद्र कुमार, चंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा, बिंदु पासवान, गुड्डू कुमार, राम प्रवेश साह, मनोज मिश्रा, मनोरमा देवी, रामबाबू सिंह, हरि किशोर शुक्ला, उमेश कुमार, उपेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, सुप्रिया मिश्रा व रामू कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है