sitamarhi news : रीगा में 72 घंटे से बिजली गुल, क्षेत्र के लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन
बगही पावर विद्युत सब स्टेशन से संचालित मिल बाजार, इमली बाजार एवं कुशमारी फीडर समेत दर्जनों गांवों के लोगों को विद्युत सेवा के अभाव में अंधेरे में रात गुजारना पड़ा.
रीगा. बगही पावर विद्युत सब स्टेशन से संचालित मिल बाजार, इमली बाजार एवं कुशमारी फीडर समेत दर्जनों गांवों के लोगों को विद्युत सेवा के अभाव में अंधेरे में रात गुजारना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत एक सप्ताह से क्षेत्र के लोगों को लगातार ऐसी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. प्रदर्शन कर रहे रमेश कुमार, राम नंदन साह, सतीश कुमार व धीरज प्रसाद समेत अन्य ने बताया कि बिना आंधी -तूफान के भी बिजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है जो समझ से परे है. वर्तमान में सभी लोग बिजली पर ही निर्भर है. खाना बनाना, मोटर चलाना, घर में प्रकाश, बच्चों की पढ़ाई सभी कार्य के लिए लोग सिर्फ बिजली पर निर्भर है. ऐसे में बिजली नहीं रहने पर लोगों की समस्या बढ़ जाती है. विभागीय एसडीओ एवं जेई द्वारा फोन करने पर नहीं उठाया जाता है. विगत 72 घंटा से लगातार बिजली गायब है. उपरोक्त लोगों ने बताया कि बिजली कर्मी रुपए के लिए भी लोगों को तंग करता है. इस दौरान प्रदर्शनकारी विभागीय एसडीओ व जेई मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
