बिस्कुट का लालच देकर ममेरी बहन के मासूम पुत्र को किया था अगवा, युवक गिरफ्तार

बिस्कुट का लालच देकर अपने ममेरी बहन के पांच वर्षीय पुत्र को अगवा करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | January 9, 2026 10:10 PM

सीतामढ़ी. बिस्कुट का लालच देकर अपने ममेरी बहन के पांच वर्षीय पुत्र को अगवा करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मासूम को सकुशल बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के अमघट्टा निवासी लालू राय के पुत्र भोला राय के रूप में की गयी है. सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह ने शुक्रवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि छह जनवरी को दिन के 11 बजे एक मासूम बालक की गायब होने की सूचना नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह मिली थी. थानाध्यक्ष ने तत्काल वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष के साथ पुअनि रविकांत कुमार, पुअनि धीरज कुमार, पुअनि संवेदना स्नेही की टीम बनायी गयी. उसके बाद बालक के गायब होने के स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तो जिसमें भोला राय उक्त बच्चे का ले जाते हुए दिखायी दिए. तत्काल कार्रवाई करते हुए भोला राय को पकडा गया. पकड़ा गया आरोपी उक्त बालक का ममेरा मामा है. पूछताछ करने एवं इनके निशानदेही पर शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के पुलकाहा निवासी वीरेंद्र राय के पुत्र राहुल राय के घर पर छापेमारी की गयी, जहां पता चला कि ग्रामीण हरिश्चंद्र राय के पुत्र मिथिलेश कुमार बच्चा अपने साथ लेकर मुजफ्फरपुर जिले के कोदरिया थाना क्षेत्र के सिवाईपट्टी अपने ससुराल ले गया है. मिथिलेश के ससुराल पहुंचकर उसपर दबाव बनाया गया तो वह बच्चे को फुलकाहा बाजार लाकर छोड़ दिया. बाद में पुलिस की एक टीम के द्वारा 9 जनवरी को बच्चे को सकुशल बरामद किया गया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें भोला राय, राहुल राय व मिथिलेश कुमार को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में भोला राय को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. बाकी आरोपी को जल्द पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है