बकाया भुगतान को लेकर चीनी मिल के मजदूरों ने शुरू किया आमरण अनशन

नौका बिहार सतुआही पोखर के समीप प्रगतिशील किसान फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह ने रीगा चीनी मिल मजदूरों के साथ सोमवार को आमरण अनशन शुरू किया.

By VINAY PANDEY | August 18, 2025 8:00 PM

रीगा. नौका बिहार सतुआही पोखर के समीप प्रगतिशील किसान फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह ने रीगा चीनी मिल मजदूरों के साथ सोमवार को आमरण अनशन शुरू किया. बताया कि चीनी मिल के पुराने प्रबंधन के परिसमापक की मनमानी एवं बिहार सरकार के श्रम विभाग की शिथिल कार्रवाई के चलते मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं होने एवं नए प्रबंधन के गन्ना केन महाप्रबंधक के कारण पुनर्नियुक्ति व न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने के कारण यह अनशन शुरू किया गया है. उपस्थित मजदूरों का कहना है कि सभी 400 से 500 मजदूर लोगों का 20-25 करोड़ रुपये गबन हो रहा है. नए प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा मजदूरों को गाली- गलौज एवं शोषण किया जाता है. मौके पर रीगा चीनी मिल मजदूर सभा के अध्यक्ष रामबाबू राय, अशोक सिंह, कृष्ण पूर्वे, बिहार यूथ किसान मंच संगठन के नेता राजेश कुमार बागी, संयुक्त किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पारस नाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में चीनी मिल के मजदूर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है