पुनौरा में हमला कर चौकीदार को किया जख्मी, चालक गिरफ्तार
पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा बाजार चौक पर मंगलवार की देर शाम बैरिकेड से जुगाडू गाड़ी को पार करने से रोकने पर चालक ने हमला कर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को जख्मी कर दिया.
सीतामढ़ी. पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा बाजार चौक पर मंगलवार की देर शाम बैरिकेड से जुगाडू गाड़ी को पार करने से रोकने पर चालक ने हमला कर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को जख्मी कर दिया. ज़ख़्मी की पहचान नंद किशोर राय के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर संध्या गश्ती दल के पदाधिकारी एएसआइ धर्मेंद्र कुमार सिंह वहां पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार गणिनाथ मंदिर रोड निवासी सूरज कुमार के रूप में की गयी है. एएसआइ ने बताया कि पुनौरा मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर शहर व आसपास के चौक चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बेरिकेडिंग की गयी है. जहां पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है. इसी दौरान आरोपी जबरदस्ती बेरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ना चाह रहा था. चौकीदार के द्वारा मना करने पर वह उसके साथ तू तू मैं मैं करने लगा. बाद में सिर पर हमला कर जख्मी कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
