पानी के लिये बढ़ रहा आक्रोश, लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पूरा प्रखंड क्षेत्र सूखे की चपेट में है. प्रखंड के दर्जनों गांवों में पेयजल तक की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

By VINAY PANDEY | July 24, 2025 7:02 PM

बथनाहा. पूरा प्रखंड क्षेत्र सूखे की चपेट में है. प्रखंड के दर्जनों गांवों में पेयजल तक की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बथनाहा पश्चिमी पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के महिला-पुरुषों ने गुरुवार को इसको लेकर हाथों में झाडू व बाल्टी लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में विभा देवी, इंद्रकला देवी, रंजीता कुमारी, रुबी देवी, उषा देवी, नीलम देवी, नगीना देवी, विनिता देवी, सीमा कुमारी, ऊर्मिला देवी, कारो देवी, काजल कुमारी, सावित्री देवी, योगेंद्र महतो, गुड्डू कुमार, रामज्ञान महतो, देवनारायण महतो व अन्य ने प्रशासन व स्थानीय विधायक के विरुद्ध नारेबाजी की. वार्ड सदस्य राकेश कुमार व सुधीर कुमार ने बताया कि पीएचइडी विभाग पेयजल संकट में सहयोग नहीं कर रहा है. नल जल योजना वाले नलों से पानी काफी कम निकल रहा है. विभाग के जेइ व एसडीओ को फोन पर बात करने की कोशिश की जाती है, तो उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया जाता है. स्थानीय पंसस राम एकबाल सिंह ने बीडीओ बथनाहा राजाराम पासवान से बात कर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. इस पर बीडीओ ने बताया कि डीएम के यहां आपदा की बैठक में पेयजल संकट के विषय को गंभीरता से रखा जाएगा. वहीं, विधायक ई अनिल कुमार ने बताया कि पीने के पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है