गन्ने की कीमत पर ईंखोत्पादक संघ ने प्रकट किया असंतोष, कहा- यह अलाभकारी

ईंखोत्पादक संघ ने सीजन 2025-26 के लिए सरकार और मिल मालिकों की बैठक में तय की गयी गन्ने की कीमत पर असंतोष प्रकट किया है.

By VINAY PANDEY | January 9, 2026 10:23 PM

सीतामढ़ी. ईंखोत्पादक संघ ने सीजन 2025-26 के लिए सरकार और मिल मालिकों की बैठक में तय की गयी गन्ने की कीमत पर असंतोष प्रकट किया है. कहा है कि खाद, बीज कीटनाशक दवाओं की कीमत के साथ-साथ गन्ने की कटाई और ढुलाई में हुई बढ़ोत्तरी को देखते यह कीमत अलाभकारी है और किसानों को हतोत्साहित करने वाला है. संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हम लोगों ने बढ़ी हुई महंगाई को देखते हुए 600 रुपये क्विंटल की मांग रखी थी. परंतु, बिहार गन्ना का मूल्य तय करने में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों से भी काफी पीछे रह गया. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री एवं अधिकारियों के साथ राज्य के चीनी मिल मालिकों की बैठक हुई, जिसमें गन्ना के उन्नत किस्म का मूल्य 380 रुपये क्विंटल, मध्यम किस्म का मूल्य 360 रुपये क्विंटल और निम्न किस्म का मूल्य 330 रुपये क्विंटल पर सहमति बनी है. संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पड़ोस के उत्तर प्रदेश में पिछले सीजन की तुलना में 30 रुपये क्विंटल की बढ़ोत्तरी कर 400 प्रति क्विंटल की कीमत तय की गयी है. वहीं, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में 415 रुपये क्विंटल और पंजाब में 416 रुपये क्विंटल एवं उत्तराखंड में 405 रुपये क्विंटल कीमत तय की गयी है. संघ के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सरकार द्वारा 10 क्विंटल किसानों को दिए जाने के लिए धन्यवाद देते हुए मूल्य निर्धारण में हस्तक्षेप कर किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से कुछ कानूनी तकनीकी के चलते राज्य सरकार खुद गन्ने की कीमत (एसएपी) तय नहीं करती है और मिल मालिकों के साथ मिल बैठक कर सहमति बनाकर कीमत तय की जाती है. बयान बयान जारी करने वालों में ईंखोत्पादक संघ के पदाधिकारीगण एवं प्रतिनिधि गुणानंद चौधरी, पाशपत साह, पंकज सिंह, ओम प्रकाश कुशवाहा, अजय कुमार सिंह, बदरूल हसन, मदन मोहन ठाकुर, विवेक सिंह, इंदल राय, रमाशंकर राय, धनंजय कुमार सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है