रफ्तार के रोमांच में मौत की आहट, बैरिकेटिंग से टकराने के बाद बाइक चालक का हाथ कटकर अलग हुआ
हाल के कुछ वर्षों में युवा पीढ़ी बाइक दुर्घटना के लगातार शिकार हो रहे हैं. इसका कारण सड़क पर यातायात नियम का पालन नहीं करना है.
By VINAY PANDEY |
August 19, 2025 7:27 PM
बैरगनिया. हाल के कुछ वर्षों में युवा पीढ़ी बाइक दुर्घटना के लगातार शिकार हो रहे हैं. इसका कारण सड़क पर यातायात नियम का पालन नहीं करना है. इसके अलावा स्टंट दिखाकर रील बनाने के चक्कर में वह बुरी तरह जख्मी होकर जीवन-मौत के बीच पहुंच जाते हैं. एक इसी तरह की घटना बंशी चाचा सेतु पर हुई है. जहां प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार के कारण बाइक दुर्घटना में एक नाबालिग लड़के का हाथ कटकर अलग व सीना का अंदर का भाग निकलकर बाहर आ गया.
–14 व 15 वर्ष के थे दोनों लड़के
...
थाना क्षेत्र के बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ के बंशी चाचा सेतु पास स्थित पेटीवाली माई स्थान के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित बाइक पर सवार दो नाबालिक सड़क के किनारे बने लोहे के बैरिकेटिंग से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक सवार नंदवारा बांध के तरफ से तेज गति से बंशी चाचा सेतु की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान नियंत्रण खोने के कारण बाइक सड़क के किनारे लगे बैरिकेटिंग से जा टकरा गये. टक्कर लगने के बाद दोनों नाबालिग बाइक से उछलकर बैरिकेटिंग से जा टकराये. इस घटना में जख्मी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदवारा गांव के वार्ड नं-7 निवासी विनोद ठाकुर के पुत्र मंजीत कुमार (15 वर्ष) व छोटन शर्मा के पुत्र कृश कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है. इसमें मंजीत का एक हाथ कटकर अलग हो गया है व उसकी छाती फटने से आंतरिक अंग बाहर निकल गया है. जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. इधर जख्मी नबालिगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है