बैंक लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे बदमाश को लोगों ने दबोचा

नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 स्थित फिनो पेमेंट बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे दो अपराधी में से एक अपराधी को लोगो ने पकड़कर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By VINAY PANDEY | July 2, 2025 7:31 PM

पुपरी. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 स्थित फिनो पेमेंट बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे दो अपराधी में से एक अपराधी को लोगो ने पकड़कर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार विजय कुमार गुप्ता वार्ड संख्या 17 स्थित अपने मकान में फिनो पेमेंट बैंक चलाने का कार्य करते है. इसी क्रम में मंगलवार की रात 9.30 बजे दो अपराधी लूट की नीयत से बैंक में प्रवेश कर गये. एक अपराधी ने पिस्टल तान दिया, वहीं दूसरा अपराधी कैस लूटने लगा. इसी बीच पिस्टल लिए अपराधी ने गोली चलाने का प्रयास किया, किंतु फायर नही होने पर वह जान बचाकर भाग निकला. वहीं बैंक में मौजूद लोगों ने कैस लूटने वाले अपराधी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. साथ ही पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाए अपराधी की पहचान विश्वनाथपुर निवासी रामअयोध्या राय के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में बैंक संचालक विजय कुमार गुप्ता के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है