मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र में शर्मसार करने वाली एक घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 10:35 PM

सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र में शर्मसार करने वाली एक घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. एक 52 वर्षीय व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर एक छह वर्षीय बच्ची के साथ शुक्रवार की देर रात में दुष्कर्म करने की बात सामने आयी है. सूचना मिलने थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार की रात 10.30 बजे सूचना मिली थी कि एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है. तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां महिला चिकित्सक के द्वारा मेडिकल जांच की गयी. जानकारी के अनुसार आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर कोयला डिपो के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का डीएनए टेस्ट समेत अन्य मेडिकल की प्रक्रिया की गयी. वही दरभंगा से एसएफएल की तीन सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की. जानकारी के अनुसार बच्ची के दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. घटना को लेकर आसपास के क्षेत्रों के लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना से लोग सन्न है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी कानूनी प्रक्रिया करने के बाद आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है