जीरो ऑफिस डे पर खेत में पहुंचे अधिकारियों ने किया फसलों का अवलोकन

कृषि विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर अनुमंडल में जीरो ऑफिस डे का सफल आयोजन हुआ.

By VINAY PANDEY | August 28, 2025 7:21 PM

पुपरी. कृषि विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर अनुमंडल में जीरो ऑफिस डे का सफल आयोजन हुआ. इसके तहत अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी व कृषि कर्मी किसानों के साथ उनके खेतों में पहुंच कर फसलों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ हीं योजनाओं के प्रगति का आकलन किया. तकनीकी मार्गदर्शन देने के साथ हीं कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य वितरित मिलेट्स (श्री अन्न) एवं उरद व अरहर के बीजों का भौतिक सत्यापन व इसके लाभ एवं बढ़ती मांग के अनुरूप पैदावार को बढ़ावा देने की जानकारी देना है. इस दौरान अनुमंडल एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी, तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, उद्यान पदाधिकारी व किसान सलाहकार समेत फील्ड कर्मियों ने विभिन्न गांवों में जाकर किसानों से संवाद किया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि जीरो ऑफिस डे का मकसद है किसानों से सीधे जुड़ना. इसका अर्थ है कि खेत ही हमारा असली कार्यालय व किसान ही हमारी प्राथमिकता है. इस तरह के अभियानों से योजनाओं की पारदर्शिता बनी रहती है और किसानों को समय पर सही तकनीकी मार्गदर्शन मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है