sitamarhi news : रिटायर्ड पुलिसकर्मी से बदमाशों ने 84 हजार रुपये छीने

स्थानीय मिल चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के सामने से मंगलवार को बदमाशों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 84 हजार रुपये छीन लिया.

By VINAY PANDEY | May 7, 2025 6:37 PM

रीगा. स्थानीय मिल चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के सामने से मंगलवार को बदमाशों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 84 हजार रुपये छीन लिया. इस संबंध में पीड़ित थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी सीताराम प्रसाद ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच से 84 हजार रुपए लेकर बाहर निकल रहे थे. बैंक के नीचे वाले परिसर में दो व्यक्ति अपने को पुलिस का आदमी बता कर रुपए वाला थैला चेक करने लगा. दोनों युवक बोल रहा था कि हमारा यही काम है, बैंक से निकलने वालों को चेक करना और उसपर नजर रखना. दोनों थैला खोलकर कागजात और रूपए देखने लगा. इनके थैले में रखें कागजात और पैसे को इधर-उधर करके देखने लगा. उसके बाद मौका देख कर पैसे वाला थैला लेकर सड़क पर बाइक स्टार्ट था उसे पर जाकर बैठ गया, और वहां से भाग निकला. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. बदमाशों का सुराग पाने को पुलिस बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है