मांगों को लेकर सेविकाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, जिला इकाई की बैठक मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने की.

By VINAY PANDEY | September 2, 2025 6:57 PM

सीतामढ़ी. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, जिला इकाई की बैठक मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी विभागों का मानदेय दो गुना, तीन गुना बढ़ा दिया, किंतु कैबिनेट की किसी भी बैठक में सेविकाओं की बात अभी तक नहीं की है. जिला संयोजक राम बुझावन यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी के प्रति बिहार सरकार की धारणा गलत है. सरकार सेविकाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. 12-12 घंटा काम लिया जाता है, जब मानदेय बढ़ाने की बात आती है तो इनका कोष खाली हो जाता है. सात सितंबर से पहले अगर मांगों की घोषणा नहीं की गयी, तो आठ सितंबर को पटना के मिलर हाइस्कूल में सेविकाओं का महाजुटान होगा. इस मौके पर पुष्पांजलि कुमारी, बेबी गुप्ता, नीतू कुमारी, कुसुम देवी, मंजू देवी, निर्मला कुमारी, किरण यादव, सीता देवी, गीता देवी, चंचल देवी, बबीता कुमारी, अनंता प्रिया, शीला कुमारी, रेखा कुमारी, आशा कुमारी, शाहीन प्रवीण, उमा कुमारी, दीपमाला कुमारी, वीणा देवी, रंजू कुमारी, दिनेश सिंह, अजय मंडल, रमेश कुमार, लक्ष्मण यादव, अनीता झा, रानी कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है