मध्याह्न भोजन योजना में बरती जा रही अनियमितता की होगी जांच

प्रखंड के कई सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत मिलने वाले चावल को एनजीओ की ओर से बाजार में बेचने व खराब चावल का खाना बनाकर विद्यालयों में उपलब्ध कराने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 11:30 PM

डुमरा.प्रखंड के कई सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत मिलने वाले चावल को एनजीओ की ओर से बाजार में बेचने व खराब चावल का खाना बनाकर विद्यालयों में उपलब्ध कराने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. अभिभावकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह पंचायती राज प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र साह ने पीएम पोषण योजना प्रभाग के डीपीओ को आवेदन देकर टीम गठित कर जांच कराने की मांग किया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ आयुष कुमार ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. वेदन में बताया गया है कि स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं देने के साथ-साथ कई प्रकार की अनियमितता बरती जा रही है. उन्होंने बताया है कि एसएफसी गोदाम से उठाव करने के बाद डीएसडी की ओर से एनजीओ के संचालक संतोष कुमार के पुनौरा स्थित रसोइघर में पहुंचा दिया जाता है, जहां से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण खाना उपलब्ध कराने के बजाये हेराफेरी किया जा रहा है. बताया गया है कि रसोईघर से डबल हिरण ब्रांड चावल को उक्त रसोईघर में पैकिंग करके रीगा रोड व रामविलास मंदिर गोला रोड में कन्हैया प्रसाद के साथ कालाबाजारी कर बेच देते है. वहीं एनजीओ के द्वारा प्रत्येक विद्यालय में मेन्यू के अनुसार बच्चों को खाना नहीं दिया जा रहा है. साथ ही डुमरा के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को बासी खाना देने को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है. उन्होंने डीपीओ को दिए आवेदन में बताया है कि हाल ही में इसको लेकर डुमरा के मनियारी पंचायत के गोविंद फंदह में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया था. उन्होंने बताया है कि संचालक के द्वारा इस हेराफेरी में प्रत्येक माह लगभग 28 लाख रुपया का घोटाला किया जा रहा है. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर जांच टीम गठित कर जांच कराने व रसोईघर का औचक निरीक्षण करने की मांग किया है. डीपीओ आयुष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version