वर्ष 2005 के बाद बिहार में बह रही है विकास की गंगा : मंत्री राजभूषण निषाद
वर्ष 2005 के 24 नवंबर को बिहार की कमान जब नीतीश कुमार ने संभाली है, तब से लगातार बिहार में विकास की गंगा बह रही है.
शिवहर: केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने शुक्रवार को शिवहर समाहरणालय मैदान में आयोजित एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 के 24 नवंबर को बिहार की कमान जब नीतीश कुमार ने संभाली है, तब से लगातार बिहार में विकास की गंगा बह रही है. कहा कि बिहार में मडर का ग्राफ में लगभग 47% का गिरावट हुआ है. पहले पान दुकानदार व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की किडनैपिंग हो जाती थी. आज किडनैपिंग में 99% गिरावट आई है. वर्ष 2005 से पहले केवल रेलवे स्टेशन पर बिजली देखते थे और आज बिहार के लगभग 39 हजार से अधिक गांव में बिजली पहुंचाने का काम नीतीश सरकार ने की है. आज 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह एवं मंच संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे ने किया. लोजपा आर के प्रदेश उपाध्यक्ष रानी देवी ने कहा कि पांच पार्टियों की एनडीए की सरकार में विकास ही विकास हुआ है. रालोमो के प्रदेश प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि 2030 तक बिहार भी विकसित राज्य बनकर रहेगा. जदयू के वरीय नेता सह पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को आधुनिक बिहार बनाया है. पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा जी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने शौचालय निर्माण से लेकर रात में लोगों को सोने तक बिजली का इंतजाम हर घरों में 125 यूनिट तक मुफ्त किया है. मौके पर विधायक चेतन आनंद, पूर्व विधायक मोहम्मद सर्फुद्दीन, जदयू नेता दिग्विजय सिंह, राणा रणधीर सिंह चौहान, लोजपा रा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडे, रालोमो जिलाध्यक्ष कल्याण पटेल, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, डॉ नूतन माला सिंह, रालोमो किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह समेत कई एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
