दूसरे सेमीफाइनल में गंगटी की टीम ने बाजी मारी, रविवार को होगा फाइनल मैच
स्थानीय एसआरपीएन उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को स्व झम्मन साह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरा सेमीफाइनल गंगटी एवं मोहिनी टीम के बीच मैच हुआ.
बाजपट्टी. स्थानीय एसआरपीएन उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को स्व झम्मन साह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरा सेमीफाइनल गंगटी एवं मोहिनी टीम के बीच मैच हुआ. टॉस जीत कर गंगटी टीम ने फील्डिंग करने का फैसला किया. मोहिनी नानपुर की टीम को 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 199 रन बनाया. इस लक्ष्य को गंगटी ने 16.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. गंगटी की ओर से एजाज ने 76, महताब ने 54 एवं सिराज ने 50 रन बनाए. सिराज द्वारा तीन विकेट भी लिया गया. इसलिए उसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. बताया गया कि रविवार को गंगटी एवं बेलहिया टीम के बीच फाइनल मैच होगा. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुरापुर पंचायत के मुखिया लालजी कुमार ने दिया. एंपायर की भूमिकपा में मोंटी मोरया उर्फ मुरारी व त्रिदेव कुमार गुप्ता, स्कोरर निशांत कुमार एवं कमेंटेटर श्याम गोपाल व नेमतुल्लाह रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
