आठ अगस्त की तिथि ऐतिहासिक : सम्राट चौधरी

भाजपा के वरीय नेता व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मां जानकी के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन्होंने भी सभा को संबोधित किया.

By VINAY PANDEY | August 8, 2025 10:07 PM

सीतामढ़ी. भाजपा के वरीय नेता व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मां जानकी के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन्होंने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने अमित शाह को सबसे अधिक तक गृहमंत्री के रूप में संबोधित किया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरुष की संज्ञा दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि आज का दिन (आठ अगस्त) ऐतिहासिक है. अयोध्या में रामलाला के मंदिर का भी जिक्र किया और कहा कि लंबी लड़ाई के बाद प्रभु श्रीराम का मंदिर बना है. अब गृहमंत्री अमित शाह व सीएम नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयास से सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बनने जा रहा है. 67 एकड़ में मंदिर और अन्य कार्य कराए जायेंगे. मंदिर बनने के बाद देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है