पुपरी में टेंपो से संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद

नगर के वार्ड संख्या 18 अंतर्गत सिनेमा हॉल के समीप एक टेंपो में संदिग्धावस्था में एक शव मिला है. शव की पहचान चैनपुरा निवासी स्व जवाहर राय के 35 वर्षीय पुत्र संजय राय के रूप में की गयी है.

By VINAY PANDEY | July 17, 2025 7:22 PM

पुपरी. नगर के वार्ड संख्या 18 अंतर्गत सिनेमा हॉल के समीप एक टेंपो में संदिग्धावस्था में एक शव मिला है. शव की पहचान चैनपुरा निवासी स्व जवाहर राय के 35 वर्षीय पुत्र संजय राय के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. वहीं, पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया है. बताया जाता है कि चैनपुरा निवासी अजय राय का टेंपो, स्थानीय स्टैंड में लगा था. अजय अपनी बारी की प्रतीक्षा में टेंपो लगाकर घूम रहा था. इसी बीच उसकी बारी आने पर जब वह टेंपो के पास पहुंचा तो देखा कि उसके टेंपो में एक शव रखा हुआ है. टेंपो चालक अपने ग्रामीण को पहचान करने के बाद इसकी सूचना परिवार के लोगों को दिया. सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य पहुंचकर उसे चिकित्सक के पास ले गया. चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया. संजय राय के शव मिलने की सूचना पर गांव व परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. विस्तृत जांच को लेकर थानाध्यक्ष की सूचना पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल) मुजफ्फरपुर की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर विभिन्न स्तरों पर जांच कर सैंपल को अपने साथ ले गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है