नेपाल में जलबोझी के क्रम में डूबे दूसरे कांवरिया का भी शव बरामद

बीते शुक्रवार की शाम नेपाल के सर्लाही जिले के करमहिया स्थित नूनथर पहाड़ के पास बागमती नदी में जलबोझी के दौरान डूबे दूसरे कांवरिया का भी शव बरामद कर लिया गया.

By VINAY PANDEY | July 27, 2025 6:54 PM

सोनबरसा. बीते शुक्रवार की शाम नेपाल के सर्लाही जिले के करमहिया स्थित नूनथर पहाड़ के पास बागमती नदी में जलबोझी के दौरान डूबे दूसरे कांवरिया का भी शव बरामद कर लिया गया. मृतक संजीव उर्फ नितेश कुमार राउत(22 वर्ष) सोनबरसा थाना क्षेत्र के घुरघुरा वार्ड नंबर तीन निवासी दिलीप राउत का पुत्र था. रविवार को करीब 7 बजे नूनथर पहाड़ से एक किलोमीटर दूर बागमती बैराज के डैम क्षेत्र के पश्चिमी भाग में उसका बरामद हुआ है. नेपाली सेना, सशस्त्र प्रहरी बल व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम ने शव को नदी से निकाल कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु प्रादेशिक अस्पताल, चंद्रपुर भेज दिया.

— जलबोझी को बड़ी संख्या में नूनथर पहाड़ गये थे कांवरिये

मालूम हो कि शुक्रवार शाम नितेश के साथ बड़ी संख्या में कांवरियों का जत्था जलबोझी को लेकर पहुंंचा था. उक्त लोग मढ़िया धाम में जलाभिषेक करते हैं. इसी क्रम में नितेश के अलावा थाना क्षेत्र के जमुआहा वार्ड नंबर एक निवासी शिवशंकर साह का पुत्र पवन कुमार साह(14 वर्ष) गहरे पानी में डूब गया. शनिवार को पवन का शव बरामद कर लिया गया था. इधर, घटना की सूचना पर मुखिया पति मो ज्याउद्दीन उर्फ तन्नू पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया.

— रांची में मजदूरी करते हैं माता पिता, साल भर से मुलाकात नहीं

संजीव की मां किरण देवी का रो रो कर बुरा हाल है. संजीव दो भाई में बड़ा था. संजीव को पिछले एक साल से उसके माता पिता से मुलाकात नहीं है. माता व पिता रांची में मजदूरी करता है. संजीव उर्फ नितेश एक साल से मुंबई में काम के तलाश में भटक रहा था. तीन दिन पहले अपने घर घुरघुरा आया और अपने दोस्तों के साथ मढिया धाम हेतु नेपाल नुनथर पहाड़ बागमती नदी जल बोझने चला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है