भव्य कलश शोभायात्रा के साथ दस दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का शुभारंभ
श्री महावीरी झंडा पूजा समिति, विश्वनाथपुर के तत्वावधान में सोमवार गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई.
सीतामढ़ी. श्री महावीरी झंडा पूजा समिति, विश्वनाथपुर के तत्वावधान में सोमवार गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में शामिल 551 कुंवारी कन्याएं झंडा स्थल से चल कर गांव का भ्रमण करते हुए कैलाशपुरी मुहल्ला स्थित लक्ष्मणा नदी के उत्तराहिणी घाट पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल पर कर पुन: पूजा स्थल पर पहुंची. शोभायात्रा में शामिल पांच घुड़सवार आकर्षण का केंद्र बना था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. पूजा समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि वर्ष 2011 से यहां दस दिवसीय महावीरी झंडा का आयोजन होता है. झंडा स्थल के समीप भव्य मेला लगता है. मेला में मीना बाजार व विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र बना रहता है. एक माह पूर्व से खिलाड़ियों द्वारा गाये जाने वाले पारंपरिक गीतों के कारण आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. झंडोत्सव के सफल आयोजन में सचिव जयराम कुमार, मनोज राय, दीपक राय, विशाल कुमार, सुमित कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार, रौशन कुमार यादव व विश्वनाथपुर समेत अन्य गांव के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
